26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : सीएसपी में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 2.36 लाख रुपये

Muzaffarpur : सीएसपी में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 2.36 लाख रुपये

जैतपुर थाना क्षेत्र के धनुपरा बजरंग बली चौक पर दिया घटना को अंजाम लूट के समय सीएसपी का सीसीटीवी कैमरा बंद था, की जा रही जांच प्रतिनिधि सरैया, जैतपुर थाना क्षेत्र के धनुपरा बजरंग बली चौक पर मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी से 2.36 लाख रुपये लूट लिये़ घटना के बाद सीएसपी परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर लगभग 1.45 बजे हरदी निवासी सीएसपी संचालक अमित रंजन अपने सीएसपी में काम कर रहे थे. तभी एक बाइक पर तीन हथियारबंद अपराधी पहुंच गये़ इसके बाद एक गमछा से मुंह बांधे तथा दो काला मास्क लगाये शाखा में घुस गये. पहुंचते ही हथियार के बल पर संचालक को कब्जे में लेकर झोले में रखे 2,36,500 रुपये लूट लिये और बंगरा गांव के रास्ते फरार हो गये. घटना की सूचना पर सैकड़ों लोग सीएसपी परिसर में पहुंच गये. वहीं मामले की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. जैतपुर थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि वह उपराष्ट्रपति के आगमन पर ड्यूटी में मुजफ्फरपुर में थे. लूट की सूचना मिलने पर पहुंचकर संचालक से घटना की जानकारी ली गयी है़ साथ ही अपराधियों के भागने के रास्ते में तकनीकी रूप से छानबीन की गयी. बताया कि सीएसपी संचालक की भूमिका की जांच के साथ सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. लूट के समय सीएसपी का सीसीटीवी कैमरा बंद था. संचालक द्वारा बिजली नहीं रहने के कारण बंद बताया गया. संचालक से मिले आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है. जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel