26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 9 अगस्त तक कर लें अपने हथियार का वेरिफिकेशन, नहीं तो रद्द हो जाएगा आपका लाइसेन्स

Arms Verification: मुजफ्फरपुर में शस्त्रधारी लोगों के लिए अंतिम चेतावनी जारी की गई है. 9 अगस्त तक शस्त्र सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. प्रशासन ने सभी थानों को निर्देश देते हुए सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया है.

Arms Verification: बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने शस्त्र सत्यापन अभियान को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिले के 40 थानों में 25 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. जिन शस्त्रधारकों ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

40 थानों में सुबह 10 से शाम 4 तक चलेगा सत्यापन अभियान

जिलाधिकारी ने सभी थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है, जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सत्यापन कार्य की निगरानी करेंगे. सत्यापन के बाद उसी दिन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस बार प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आखिरी मौका है इसके बाद कोई मोहलत नहीं मिलेगी.

3407 में से 1728 का सत्यापन पूरा, 1679 अब भी लंबित

मुजफ्फरपुर जिले में कुल 3407 शस्त्र लाइसेंसधारी हैं, जिनमें से 1728 का सत्यापन हो चुका है. बाकी बचे 1679 लाइसेंसधारियों के लिए यह अंतिम अवसर है. प्रशासन ने बताया कि मई, जून और जुलाई में भी सत्यापन के लिए कई तिथियां तय की गई थीं, लेकिन कई लाइसेंसधारियों ने अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं की है.

सत्यापन न कराने पर लाइसेंस रद्द या निलंबित करने की चेतावनी

प्रशासन ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर तय समय-सीमा तक सत्यापन नहीं कराया गया तो ऐसे लाइसेंस रद्द या निलंबित कर दिए जाएंगे. जिलाधिकारी ने सभी लंबित लाइसेंसधारियों से अनुरोध किया है कि वे जरूरी कागजातों के साथ अपने नजदीकी थाने पहुंचकर भौतिक सत्यापन जल्द से जल्द करा लें.

फोटो मिलान अनिवार्य, उत्तराधिकारियों के मामलों में सतर्कता

दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर लाइसेंसधारी की फोटो से मिलान कर ही सत्यापन किया जाए. खासतौर से उन मामलों में जहां शस्त्र किसी उत्तराधिकारी के पास हैं, सख्ती से पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया है.

राज्य से बाहर रहने वालों को भी चेतावनी, जमा कराएं शस्त्र

जो लाइसेंसधारी वर्तमान में बिहार से बाहर हैं, उन्हें 7 अगस्त 2025 तक अपने शस्त्रों को नजदीकी थाने या अधिकृत प्रतिष्ठानों में जमा कराने का निर्देश दिया गया है. जब तक उनके मूल राज्य से सत्यापन नहीं होता, ऐसे शस्त्रों को अवैध माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read:  राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रही थी महिला, चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रॉली बैग खुलते ही RPF के उड़ गए होश…

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel