23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मन मोहा

Artists mesmerized fans with their cultural programme

श्री माहेश्वरी सभा महिला व युवा संगठन ने किया आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्री माहेश्वरी सभा महिला व युवा संगठन द्वारा आयोजित महेश नवमी के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रम की शृंखला में रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स मेंं सांस्कृतिक कार्यक्रम से समापन किया गया. सात दिवसीय आयोजन के तहत समाज सेवा, भक्ति और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक सुंदर संगम रहा. कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन गौशाला में गायों को गुड़ और चोकर खिलाने के साथ हुई थी. अंतिम दिन रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान गणेश व महेश वंदना के साथ हुआ. शोभाचंद मुंद्रा व देवी लाल चांडक ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर अंशिका शारदा, वत्सल डागा और पहल लाखोटिया ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. ज्योति गट्टाणी ने ऑपरेशन सिंदूर पर किये गये भावपूर्ण नृत्य ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इसके अतिरिक्त, कपल गेम, नाटक, बच्चों के नृत्य और अंताक्षरी जैसे मनोरंजक आयोजनों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. आयोजन में सभा अध्यक्ष सुनील मुंद्रा, सचिव किशन डागा, महिला अध्यक्षा राजश्री डागा, राज चांडक, ममता चांडक, संजय सोमानी, मनोज डागा, सत्यनारायण चांडक, हेमंत राठी, शिवम चांडक, राकेश मुंद्रा, आकाश गट्टाणी, शैलेंद्र बिरला अन्य की मौजूदगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel