26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम के गर्म होते ही बिजली ट्रिपिंग काफी बढ़ी

As the weather gets hotter, power tripping

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीते चार पांच दिनों से आसमान में बादल छाये रहने के कारण गर्मी का तेवर थोड़ा कमा था, लेकिन गुरुवार को गर्मी के बढ़ते ही बिजली ट्रिपिंग की समस्या काफी बढ़ गयी. हर घंटे डेढ़ घंटे में कम से कम एक से दो बार बिजली कटती ही है. 24 घंटे में कभी भी लगातार चार से पांच घंटे बिजली नहीं रह रही है. सुबह से जो बिजली के आने जाने का सिलसिला शुरू होता है जो देर रात एक दो बजे थोड़ी देर के लिए थमता है इसके बाद स्थिति जस की तस हाे जाती है. अभी जिले के बिजली आवंटन में कोई कमी नहीं है. शहर से सटे दोनों ग्रिड रामदयालु और एसकेएमसीएच का लोड सौ मेगावाट तक पहुंच चुका है. वहीं मुशहरी सुपर ग्रिड का लोड 70 मेगावाट तो मोतीपुर का करीब 50 मेगावाट तक पहुंचा है. अभी जिले में बिजली कुल खपत करीब 300 मेगावाट के आसपास रह रही है. यह कभी 10 से 20 मेगावाट बढ़ती है तो कभी इतनी मात्रा में घटती है. लेकिन लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. शहरी क्षेत्र में भी बिजली की ट्रिपिंग बहुत हो रही है, सबसे अधिक समस्या ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने को लेकर है. इसके विपरित ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है. हल्की सी हवा तेज चलती है कि बिजली आपूर्ति प्रभावित होने लगती है. इसके अलावा प्रतिनिधि एक से दो फीडर की बिजली मेंटेनेंस को लेकर तीन से चार घंटे बंद रहती है. उपभोक्ता यहां करे शिकायत माड़ीपुर ऑफिस -24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel