मीनापुर : विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में 24 मई तक हड़ताल पर रहने का ऐलान कर दिया है.बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने मीनापुर सीएचसी के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. संघ की सचिव कविता कुमारी ने कहा कि उनकी सुत्री मांगो पर सरकार को विचार करना होगा.वर्ष 20230 मे 32 दिवसीय हड़ताल के दौरान आशा फेसिलेटरो को मासिक मानदेय 1000 रूपये को बढाकर 2500 रूपया करने का निर्णय लिया गया था. जिसे करीब दो साल बीतने पर भी लागू नहीं किया गया.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांति देवी, इंदू देवी, नीलम सिंहा, सीमा कुमारी, प्रभा कुमारी, संगीता शाही, कविता कुमारी मौजूद थी. ———————- साहेबगंज. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर बुधवार को आशाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएचसी में धरना दिया,साथ ही सीएस के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सीएचसी प्रभारी को सौंपा.ज्ञापन में आशा व आशा फैसिलेटेटर की मानदेय राशि 21 हजार रुपये करने,बीते छह माह से बकाया मानदेय का भुगतान यथाशीघ्र करने,दस लाख रुपये रिटायरमेंट पैकेज देने व मासिक पेंशन की सुविधा देने की मांग शामिल है.धरना में संघ की प्रखंड अध्यक्ष रंभा देवी, नसीमा खातून,शिव देवी,गुड्डी कुमारी ,पूनम कुमारी,संगीता कुमारी,सरस्वती देवी आदि शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है