वनवासी कल्याण आश्रम की नयी महानगर कमेटी की बैठक में भविष्य की कार्ययोजना पर हुआ मंथन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वनवासी कल्याण आश्रम की मुजफ्फरपुर महानगर की नवगठित कमेटी ने गुरुवार को सूतापट्टी स्थित कार्यालय में बैठक की, जिसमें भविष्य के कार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया ने की, संचालन सचिव राकेश सम्राट ने किया. संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय नारायण सिन्हा ने वनवासी कल्याण आश्रम की गतिविधियों, कार्यप्रणाली और उद्देश्यों को समझने के लिए संगठन का साहित्य पढ़ने का सुझाव दिया. संगठन मंत्री नीतीश कुमार ने संगठन के क्रियाकलापों और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वनवासी समुदाय के लोग न केवल सनातन परंपरा का पालन करते हैं, बल्कि उन्होंने पूर्व में विदेशी आक्रांताओं से धर्म को बचाने के लिए संघर्ष किया और बलिदान भी दिया. छात्रों की समस्याओं के लिए समिति: संगठन के छात्रावास में रहने वाले वनवासी समुदाय के छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी का प्रमुख प्रो. प्रकाश कुमार को बनाया गया है, जबकि डॉ. यशवंत कुमार और रामबाबू सुमन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. सदस्यों के सहयोग के लिए कमेटी: संगठन के सदस्यों के दुख-सुख में साथ देने के लिए भी एक सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इसके अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया हैं, जबकि सचिव राकेश सम्राट, उपाध्यक्ष शक्तिधर शर्मा, डॉ. यशवंत, डॉ. विजय कृष्ण, हिमांशु राय और अंजनी कुमार सदस्य के रूप में शामिल हैं. पर्यावरण संरक्षण और नियमित बैठकें: कमेटी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने का निर्णय लिया. साथ ही, संगठन की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए हर महीने के अंतिम रविवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से बैठकें करने पर सहमति बनी. विश्व योग दिवस का आयोजन: आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में शिव शक्तिधर, डॉ. यशवंत, डॉ. विजय कृष्ण, पंकज प्रकाश, हिमांशु राय, साधना सिंह, रामबाबू सुमन, श्याम सुरेका, सर्वजीत कुमार, बिपिन श्रीवास्तव, डॉ. दीपक सिद्धार्थ, अंजनी कुमार, प्रह्लाद गांधी, प्रो. प्रकाश कुमार, सर्वेश कुमार, अर्चना बंका, रामप्रवेश सिंह और बाबू लाल टूडू सहित कई सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है