22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की टीम पर हमला, लाठी-डंडों से मारकर पैर तोड़ा, आरोपी को भी छुड़ा ले गए लोग

Attack On Police: मुजफ्फरपुर के मीनापुर में आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. आरोपी के परिजनों ने टीम पर हमला किया है. हमले में एक एसआई का पैर टूट गया है. साथ ही महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई है. पढे़ं पूरी खबर…

Attack On Police: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. अरेस्ट वारंट लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने गयी जिले की मीनापुर पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. हमले में चार पुलिस अधिकारी सहित आधा दर्जन कर्मी घायल हो गये हैं. जख्मी पुलिसकर्मियों में महिलाकर्मी भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, एक एसआई का पैर टूट गया है. पूरी घटना जिले के मीनापुर गांव की है. एएसआई पवन कुमार सिंह के आवेदन पर 10 लोगों पर नामजद और दस अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 

15-20 लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला

एएसआई की तरफ से दिए गए आवेदन के अनुसार, बुधवार की रात मीनापुर पुलिस टीम दो गाड़ी से मीनापुर गांव में आरोपी दीपक कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची. आरोपी दीपक पर कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है. मारपीट के मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है. पुलिस ने मीनापुर पहुंचने के बाद घेराबंदी शुरू की. अभियुक्त के घर के बाहर दालान में कुछ लोग सोए हुए थे. पता चला कि उसी में एक अभियुक्त दीपक कुमार है. पुलिस ने उसे बताया कि आपके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है. आरोपित ने कहा कि कोर्ट को हम नहीं मानते हैं. इसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दी. उसी दालान में सोए 15 से 20 लोगों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपित को हिरासत से छुड़ा लिया. एएसआई शिव कुमार पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनका बायां पैर टूट गया. इसी दौरान बचाने गए एसआई सूरज कुमार देवा समेत महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयी.

महिला पुलिसकर्मी से किया अभद्र व्यवहार

एडिशनल एसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने बताया कि इस मामले में दस लोगों पर नामजद और दस अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मीनापुर के नागेश्वर प्रसाद व धर्मवीर उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपित को लोगों ने पुलिस से जबरन छुड़ा कर भगा दिया. पुलिस पर उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर भी बरसाये. महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप है.

ALSO READ: बहाने से बुलाती है घर, बिना देखे मन नहीं लगता था… करीब आए और हो गया प्यार, पंखे से शुरू हुई प्रेम कहानी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel