प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को मछही पंचायत के एक बिचौलिया ने पंचायत सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पंचायत सचिव प्रीतम कुमार ने प्रखंड कार्यालय को दी है. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी के बीच लोगों ने फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोपी बिचौलिया को भी पकड़ लिया. बीडीओ मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत सचिव को उक्त बिचौलिया पर केस दर्ज कराने को कहा गया है. बताया गया कि अलीसराय गांव निवासी मो आफताब अंसारी ने बताया कि उसके पिता मो इब्राहिम की मृत्यु हो गयी है. उनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन एक बिचौलिया को दिया था. पंचायत सचिव के हड़ताल पर होने के कारण बिचौलिया ने आनन-फानन में पंचायत सचिव का फर्जी हस्ताक्षर उक्त आवेदन पर कर दिया और आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करा दिया. उसके बाद जब पंचायत सचिव हड़ताल खत्म होने पर जब शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन पर जाली हस्ताक्षर देख भौचक रह गये. उसने आवेदक को बुलाया और हस्ताक्षर के संबंध में जानकारी ली. उसके बाद आवेदक ने बिचौलिया को प्रखंड कार्यालय पर बुलाकर पकड़ लिया. उसे करीब तीन घंटा तक रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया. समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है