वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन के यूटीएस भवन में लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) के प्रिंटरों को लेकर यात्रियों की लगातार शिकायतों को आखिरकार दूर कर दिया गया है. कई दिनों से यह समस्या सामने आ रही थी कि एटीवीएम से निकलने वाले टिकटों पर जानकारी स्पष्ट नहीं छप रही थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस गंभीर समस्या को देखते हुए, रविवार को रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की, दोपहर के समय दो एटीवीएम मशीनों को अपडेट किया गया और उनके प्रिंटरों की गहन मरम्मत की गयी, इस दौरान इन दोनों मशीनों को कुछ देर के लिए बंद रखना पड़ा, जिससे यात्रियों को हल्की असुविधा हुई. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि यह कदम यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक था. बताया गया कि यूटीएस भवन में लगी सभी छह एटीवीएम मशीनों को अपडेट कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है