प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के टेका बाजार के समीप जोंका पुल पर लुटेरों ने औराई के एक युवक को गोली मार कर उससे 54 सौ रुपए व मोबाइल लूट लिया. पीड़ित युवक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा पश्चिमी गांव निवासी मो. निजामुद्दीन के रूप में की गयी है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह इस्लामपुर से अपने घर जा रहा था़ इसी बीच जोंका पुल के निकट पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने कई बार गिराने का प्रयास किया, मगर वह भागते रहे़ इसी बीच जोंका पुल के समीप उसे गिरा दिया और पहले बाइक छीनने का प्रयास किया़ लेकिन वह बाइक की चाबी निकाल कर पॉकेट में रख लिया, इससे नाराज होकर लुटेरों ने उसके दाहिने पैर में गोली मार दी एवं उसके पॉकेट से 5400 रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद जख्मी हालत में उसे राहगीरों द्वारा देखने पर पुलिस को सूचना दी गयी़ मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है़ चिकित्सकों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि अपराधी की धर-पकड़ के लिए पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी है़ पुलिस जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है