दीपक 28,29
साहू पोखर में उपला रहा था शव, परिजनों में चीख-पुकारमिठनपुरा थाना के चकबासू का रहने वाला था रोहन कुमार
दो दिनों से नहीं चल रहा था पता, परिजन कर रहे थे तलाशसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
साहू पोखर में मंगलवार सुबह दो दिनों से लापता ऑटो चालक रोहन कुमार (25) का शव उपलाता हुआ मिला. सूचना मिली तो लोगों की भीड़ जुट गयी. नगर थाने की पुलिस भी पहुंची. शव को पोखर से निकाला गया. उसकी पहचान मिठनपुरा थाना के चकबासू निवासी गरीबनाथ प्रसाद के पुत्र के रूप में की गयी. रोहन को देखते ही परिजन चीख-पुकार करने लगे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया.दो दिन पहले निकला था रोहन
गरीबनाथ ने बताया कि उनका बेटा ऑटो चलाता था. दो दिन पहले वह घर से निकला था. इसके बाद से कुछ पता नहीं चल सका. वे लोग अपने स्तर से खोजबीन किये हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने बताया कि साहू पोखर में एक शव मिला है. इसके बाद वह पहुंचे और अपने बेटे को पहचाना. हालांकि, पोखर में रोहन कुमार के डूबने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. प्रभारी थानेदार मोहन कुमार का कहना है कि पोखर में शव उपलाता मिला है. उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों के लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है