22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो संघ ने किया प्रदर्शन, पाबंदी हटाने की हुई मांग

स्कूली बच्चों को ऑटो व इ-रिक्शा से लाने-पहुंचाने पर लगाये गये प्रतिबंध के विरोध में, ऑटो संघ ने जुलूस निकालकर समाहरणालय में प्रदर्शन किया. इस संबंध में मांगपत्र डीएम को सौंपा गया.

– स्कूली ऑटो व इ-रिक्शा पर लगे प्रतिबंध के विरोध में सड़क पर उतरे

-ऑटो संघ ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

मुजफ्फरपुर.

स्कूली बच्चों को ऑटो व इ-रिक्शा से लाने-पहुंचाने पर लगाये गये प्रतिबंध के विरोध में, ऑटो संघ ने जुलूस निकालकर समाहरणालय में प्रदर्शन किया. इस संबंध में मांगपत्र डीएम को सौंपा गया. मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री से मांग की गयी कि आदेश को वापस लें. जारी आदेश में कहा गया कि ऑटो व इ-रिक्शा सुरक्षित नहीं है. संघ के नेताओं ने कहा कि अन्य गाड़ियों की तुलना में ऑटो से कम दुर्घटनाएं हुई हैं. सरकार काम रोजगार देना है, न कि रोजगार छीन लेना. संघ द्वारा शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकाला गया.

प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु कर रहे थे. मो इलियास ने कहा-सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिये. इस फैसले से चालकों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो चुकी है. बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में परेशानी होगी. सरकार सुरक्षा को लेकर संशोधन करे लेकिन इसमें ऑटो चालकों का भी ध्यान रखा जाये. संघ ने कहा कि मांग नहीं मानी गयी तो आंदोलन और तेज होगा. प्रदर्शन में पप्पू झा, चंद्रभूषण झा, बबलू पासवान, संजय राय, केएम यादव, राजा श्रीवास्तव, शत्रुध्न पंडित, चांदनी, देवी, मंजू, नमिता सिंह, कामिनी सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel