वक्फ इंसाफ मंच ने बैठक में लिया निर्णय इमारत-ए-शरिया के खिलाफ भी आक्रोश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वक्फ इंसाफ मंच के अध्यक्ष महबूब आलम ने जेल रोड स्थित आवास पर मंच के सदस्यों के साथ बैठक की. निर्णय लिया कि 29 मई को यदि आजाद समाज पार्टी की ओर से महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज में भाईचारा बनाओ अधिकार बचाओ सम्मेलन होता है तो हम सभी उसका बहिष्कार करेंगे. इससे पहले भी 2018 में इमारत शरिया ने पटना के गांधी मैदान में दीन बचाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया था. इसमें सभी लोग शामिल हुए थे. उसी दिन प्रोग्राम का संचालन कर रहे खालिद अनवर को एमएलसी बनाकर मुसलमानों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जब बिहार, उड़ीसा, बंगाल व झारखंड के मुसलमान इमारत शरिया पर अपना विश्वास रखते हैं और यह जब खुद वक्फ कानून की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम है तो आजाद समाज पार्टी के मंच पर एक होकर सम्मेलन करने की क्या जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि मुसलमान किसी की कठपुतली नहीं है कि जो जैसे चाहे, वैसे नचा ले. बैठक को मो खुर्शीद, मो शकूर, मो सिकंदर खान, मो रिजवान, मो तौसीफ, शमी आलम, मो सोहराब सिद्दीकी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है