-दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल
मुजफ्फरपुर .
बीआरएबीयू में बीएड की परीक्षाएं 19 अप्रैल से शुरू हाेंगी. दाे शिफ्ट में परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है. सुबह नौ बजे से दाेपहर 12 बजे तक फर्स्ट इयर की परीक्षा हाेगी, जबकि दाेपहर दाे से शाम पांच बजे तक सेकेंड इयर की परीक्षा हाेगी. अगले सप्ताह विवि की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. सभी छात्र-छात्राओं काे उनके काॅलेज से ही एडमिट कार्ड मिलेगा. विवि में बीएड की परीक्षाएं समय पर संचालित हाे रही हैं. सत्र 2024-26 के फर्स्ट इयर की परीक्षा 19 अप्रैल काे शुरू हाेगी, जो पांच मई तक चलेगी. इससे पहले इपीसी पेपर एक, दो व तीन की परीक्षा संबंधित काॅलेजाें में 15 से 17 अप्रैल तक ली जायेगी. इसी तरह सत्र 2023-25 के सेकेंड इयर की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू हाेकर आठ मई तक चलेगी. इसमें सात मई काे काेर्स इपीसी -चार यानी अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ की परीक्षा हाेगी. आठ मई काे अंतिम दिन स्कूल इंटर्नशिप का पेपर होगा. परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबंधित काॅलेजाें काे निर्देश भेजा गया है. परीक्षा के लिए तीन अप्रैल तक काॅलेजाें में परीक्षा फाॅर्म भरवाया गया है.विलंब शुल्क संग आठ तक पीजी का परीक्षा फाॅर्म
पीजी सत्र 2023-25 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा इसी महीने शुरू हाेनी है. इसकाे लेकर विवि की ओर से तैयारी चल रही है. मार्च में परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए समय दिया गया था. विभाग व काॅलेजाें के अनुराेध पर विलंब शुल्क के साथ आठ अप्रैल तक फाॅर्म भरने की तिथि विस्तारित की गयी है. पहले दाे अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन कई विभाग व काॅलेजाें में सभी छात्राें का फाॅर्म नहीं भरा जा सका. परीक्षा फाॅर्म भरवाने के बाद सभी विभाग व काॅलेज परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षार्थियाें की सूची विवि काे उपलब्ध करायेंगे. इसके आधार पर ही एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही परीक्षा की तैयारी पूरी की जायेगी.पीजी की परीक्षाओं के लिए विवि मुख्यालय ही केंद्र बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है