:: परीक्षा कक्ष के बाहर से लगातार लगातार हाे रही है बैग चोरी की घटनाएं
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन के परिसर से लगातार बैग चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इस परिसर में परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहती है. बैग के देखरेख के लिए गार्ड भी तैनात किये गये हैं. इसके बाद भी शातिर उनकी आखों में धूल झोंककर छात्रों का बैग उड़ा ले रहे हैं. बीते दो दिनों में लगातार दो परीक्षार्थियों के बैग इस परिसर से गायब हुए हैं. इसमें छात्रों के पैसे और कागजात भी थे. दो छात्र-छात्राओं ने बैग चोरी होने को लेकर शिकायत की है. उनका कहना है कि बेतिया, बगहा, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतीहारी से लेकर वैशाली तक विद्यार्थी पीजी की परीक्षा में शामिल होने यहां आते हैं. ऐसे में वे बैग में आवश्यक सामान भी लेकर आते हैं. बैग परिसर में ही रखवा लिया जाता है. इसके बाद लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है