24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद का बाजार परवान पर, जमकर हो रही खरीदारी

बकरीद का बाजार परवान पर, जमकर हो रही खरीदारी

सात जून को बकरीद का त्योहार, खरीदारी से बाजार गुलजार

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कुर्बानी का त्योहार बकरीद सात जून को मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर में खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. सुबह से लेकर देर रात तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बकरों का मेला सज रहा है, पक्की सराय, कंपनीबाग, महेश बाबू चौक और सतपुरा जैसे इलाकों में देर रात तक बकरों की खरीदारी हो रही है. यहां विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी पसंद के बकरे खरीदने पहुंच रहे हैं. विभिन्न नस्लों और आकार के बकरे इस बाज़ार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें उनकी गुणवत्ता और कद-काठी के हिसाब से तय हो रही हैं. इसके अलावा किमामी, बनारसी और लच्छे वाली सेवइयां खूब बिक रही हैं. बादाम, काजू, पिस्ता, और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स की भी मांग बढ़ी हुई है. जायकेदार व्यंजनों के लिए गरम मसाला की बिक्री में भी तेजी है. पक्की सराय चौक पर मुशहरी से बकरा लेकर आये मो जुनैद ने बताया कि चार बकरे लेकर आये थे, जिसमें दो अभी नहीं बिका है. गुरुवार से बकरा बाजार में तेजी आयेगी.

त्योहार के लिए कपड़ा दुकानों पर ग्राहकों का तांता

त्योहार के कारण कपड़ों के बाजार में भी रौनक है. बकरीद पर नये कपड़े पहनने की परंपरा के कारण रेडिमेड कपड़ा दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है. पाजामा कुर्ता, सलवार सूट और कुर्ती की मांग सबसे अधिक है. दुकानों से बच्चे, युवा और बड़े, सभी अपनी पसंद के कपड़े खरीद रहे हैं. पारंपरिक परिधानों से लेकर आधुनिक फ़ैशन तक हर तरह के कपड़े बाज़ार में उपलब्ध हैं. सरैयागंज, बैंक रोड और मोतीझील के कपड़ा दुकानों में सबसे अधिक भीड़ रही है. गर्मी के बावजूद दुकानों में खरीदारों का तांता लग रहा है. रेडिमेड कपड़ा विक्रेता मो इश्तेयाक ने कहा कि पिछले दो दिनों से बकरीद की खरीदारी के लिए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है. पायजामा कुर्ता और सलवार सूट की मांग सबसे अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel