26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब कुछ कर डालिए, नहीं होनी चाहिये कांवरियों को दिक्कत

ट्रिपिंग कम करने के लिए लोड को करें बैलेंस : प्रबंध निदेशक

-प्रबंध निदेशक ने ग्रिड व फ्यूज कॉल सेंटर काे देखा

-कहा, ट्रिपिंग कम करने के लिए लोड को करें बैलेंस

– नये कनेक्शन के आवेदन का तेजी से करे निबटारा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिजली कंपनी बीएसपीटीसीएल व एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने अफसरों से कहा, सब कुछ कर डालिए, पर कांवरियों को दिक्कत नहीं होनी चाहिये.उन्होंने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने, ऊर्जा परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने और उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा.

प्रबंध निदेशक ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली और परियोजनाओं के काम की समीक्षा की. माड़ीपुर स्थित फ्यूज कॉल सेंटर, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्लू) व रामदयालु ग्रिड भी गये. मॉनसून और श्रावणी मेला के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति देने को कहा. मंदिर के आसपास व कांवरिया शिविर में सुरक्षित आपूर्ति की भी बात कही.

तार व पोल बदलने, ट्रांसफॉर्मर लगाने आदि का काम मेला से पहले खत्म कर लेने काे कहा. कराये गये काम की रिपोर्ट भी देने की बात कही. कहा-मुहर्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए बिजली आपूर्ति करें.

नये कनेक्शन प्रक्रिया में तेजी लाएं

प्रबंध निदेशक ने ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा की. अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण, स्मार्ट मीटरिंग, आरडीएसएस, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस व राज्य योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लायें. नये कनेक्शन प्रक्रिया में तेजी लायें. स्मार्ट मीटर के कार्यान्वयन, एटीएंडसी लॉस में कमी व विशेष ध्यान देने को कहा. इसके अतिरिक्त हाउस-टू-हाउस संपर्क, अभिनव विचार व राजस्व संग्रहण तथा उपभोक्ता सेवा के लिए विशेष कैंप लगाने को कहा. सिस्टम मीटर लगाने की भी बात कही.

कृषि कनेक्शन के आवेदन लंबित न हों

पीएम सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना और राज्य योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की. किसानों को कृषि कनेक्शन लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने के निर्देश दिये. आरडीएसएस परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने हेतु विभिन्न निर्देश दिये. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत अगले एक सप्ताह में सभी पेंडिंग एप्लीकेशन को जांच कर कनेक्शन देना सुनिश्चित करने के लिए कहा. पीएम सूर्य घर योजना के फायदों काे और बताने को कहा गया. उपभोक्ताओं को सौर संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की भी बात कही. बीएसपीटीसीएल के संदर्भ में ऑपरेशन व मेंटनेंस कार्यों, लोड बैलेंसिंग और ट्रिपिंग कम करने हेतु स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर व प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के पालन पर बल दिया.

रूफ टॉप योजना की समीक्षा

राहुल कुमार ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट सोलर लाइट योजना तथा जल-जीवन-हरियाली के तहत सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप योजना की समीक्षा की. बिजली कंपनी के डायरेक्टर आइसी यादव, डायरेक्टर नसीम इकबाल, डायरेक्टर ट्रांसमिशन, जीएम रेवेन्यू जयजीत रे, मुख्य अभियंता ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस किरण कुमार, मुख्य अभियंता एसटीएफ अजय कुमार, अंचल के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश सहित सभी अभियंताओं की टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel