22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर का बालूघाट बना समस्याओं का गढ़, बुनियादी सुविधाओं को तरसते लोग

Bihar: मुजफ्फरपुर के बालूघाट न्यू एरिया मुहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. जर्जर सड़कें, नाला नहीं होने से जलजमाव, पेयजल संकट और कुत्तों का आतंक लोगों की दिनचर्या को मुश्किल बना रहा है. स्थानीय लोग वर्षों से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं.

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में शहर के बालूघाट न्यू एरिया के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. यहां की जर्जर सड़कों, जलजमाव, कुत्तों का आतंक और पेयजल संकट ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में मुहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी.

जलजमाव और बीमारियों का खतरा

मुहल्ले के लोग बताते हैं कि जलजमाव की वजह से चारों ओर गंदगी फैल जाती है और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़न फैलने लगती है. इसके चलते इलाके में कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बना रहता है.

कुत्तों का आतंक

इसी क्षेत्र में कुत्तों का आतंक भी है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. कई लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं और शाम होते ही घर से बाहर निकलने में डर महसूस करते हैं. कुत्तों का झुंड मीट की दुकानों के पास अक्सर पाया जाता है, जिससे इलाके के लोग और बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं.

नल-जल योजना से वंचित लोग

बालूघाट न्यू एरिया में नल-जल योजना का लाभ भी कई घरों को नहीं मिल रहा है. गर्मी के मौसम में पानी की भारी किल्लत हो जाती है, और लोग पानी लाने के लिए अन्य स्थानों पर निर्भर हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार ने नल-जल योजना की शुरुआत की थी, लेकिन इसका फायदा उनके घरों तक नहीं पहुंचा.

पब्लिक यूरिनल और शौचालय की कमी

इस इलाके में सार्वजनिक यूरिनल और शौचालय की भी कमी है, जिससे खासकर कॉलेज जाने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े: बिहार में उगेगा आस्था का नया सूरज, दो करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सूर्य मंदिर

सार्वजनिक समस्याओं का समाधान जरूरी

इलाके के लोग नगर निगम से जलजमाव की समस्या, कुत्तों के आतंक और पेयजल संकट का समाधान चाहते हैं. उनके अनुसार, निगम को इन समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए ताकि उन्हें बेहतर जीवन की सुविधा मिल सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel