24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष पहल, हिंदी-अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में लेनदेन का मैसेज देगा बीओबी

देशभर में एसएमएस लॉगइन दिवस के माध्यम से अधिक से अधिक ग्राहकों को इस सुविधा से जोड़ा जायेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा अंग्रेजी सहित 12 भारतीय भाषाओं में एसएमएस की सुविधा उपलब्ध करा रहा है, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से ग्राहक बच सके.

मुजफ्फरपुर. देश के अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) अपने ग्राहकों को बैंक खाते के लेनदेन की जानकारी हिंदी व अंग्रेजी सहित 12 पसंदीदा भाषा में उपलब्ध करायेगा. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बीओबी विशेष पहल करते हुए अपनी शाखाओं में तीन दिवसीय एसएमएस लॉग इन दिवस का आयोजन करना है. इस सुविधा के विकल्प का चयन कर ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में एसएमएस प्राप्त कर सकेंगे. हिंदी भाषा में एसएमएस के लिए ग्राहकों को बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर से LANG स्पेश देकर HIN लिखकर 8422009988 नंबर पर एसएमएस करना होगा.

इसी तरह अन्य भाषाओं में एसएमएस प्राप्त करने के लिए HIN उर्दू के लिए यूआरडी, पंजाबी के लिए पीएएन, असमिया के लिए एएसएम, बंगला के लिए बीइएन, मराठी के लिए एमएआर, तेलुगू के लिए टीइएल, तमिल के लिए टीएएम, उड़िया के लिए ओआरआइ लिख कर भेजना होगा. यह जानकारी बैंक की प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी. इसमें बताया गया कि बैंक विभिन्न माध्यम से इस सुविधा को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है.

18, 19, 21 फरवरी को देशभर में एसएमएस लॉगइन दिवस के माध्यम से अधिक से अधिक ग्राहकों को इस सुविधा से जोड़ा जायेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा अंग्रेजी सहित 12 भारतीय भाषाओं में एसएमएस की सुविधा उपलब्ध करा रहा है, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से ग्राहक बच सके. इससे बैंकिंग सेवा पारदर्शी होगी साथ ही ग्राहक भी अपने खाते के लेनदेन से अच्छी तरह वाकिफ रहेंगे. आगामी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर बैंक की यह पहल अपने आप में विशेष है.

Also Read: बिहार में तैनात होंगे रोल आउट मैनेजर, आइरेड एप से सड़क दुर्घटनाओं की इंट्री शुरू

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel