– अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से दोनों कोर्स में नये सत्र में दाखिले के लिए 50-50 सीटों पर मिली स्वीकृति
मुजफ्फरपुर. रामेश्वर महाविद्यालय में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स के संचालन को लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मंजूरी मिल गयी है. दोनों कोर्स में 50-50 सीटों पर नामांकन के लिए परिषद ने स्वीकृति दी है. नये सत्र में दोनों कोर्स में विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे. कॉलेज के बीबीए काेर्स की समन्वयक डॉ महजबीन परवीन और बीसीए के कोऑर्डिनेटर डॉ धीरज कुमार ने इस कोर्स को मान्यता दिलाने में अहम भूमिका निभायी. इन्होंने बताया कि बीबीए कोर्स छात्रों को प्रबंधन, व्यापार और उद्यमिता के क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करेगा. उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा. वहीं तकनीकी शिक्षा के लिए बीसीए कोर्स अहम है. इस ओर विद्यार्थियों का काफी रूझान है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो.व्यास नंदन शास्त्री ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. कहा कि प्रबंधन और तकनीक के क्षेत्र में ये कोर्स बेहद महत्वपूर्ण हैं. एआइसीटीई से मान्यता मिलने पर अब विद्यार्थी यहां से इन दोनों कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है