: सदर पुलिस यूपी की तीन महिला चोर को भेज चुकी है जेल
: श्रावणी मेला के समय भी यूपी की महिला चोर हुई थी अरेस्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुर अगर आपके घर की महिलाएं मंदिर में पूजा करने या किसी संत की कथा सुनने जा रही हैं, और गले में सोने व चांदी की चेन पहनी है तो सतर्क हो जाइए. यूपी की महिला चोर गिरोह की उस पर नजर है. पिछले पांच दिनों में सदर थाने की पुलिस ने यूपी की तीन महिला चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पूछताछ के दौरान तीनों महिलाओं ने बताया कि उनका 15 से 20 महिलाओं का गिरोह है. वे लोग ट्रेन व बस पकड़ कर शहर में आती हैं. तीन से चार के ग्रुप में सभी बंटकर बाबा गरीब स्थान मंदिर समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालु बनकर पहुंचती हैं. मौका मिलते ही महिलाओं के गले से सोना व चांदी की चेन उड़ा लेती है. एक सप्ताह पहले यूपी की महिला चोर गिरोह ने गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने के दौरान एमडीडीएम कॉलेज परिसर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक के गले से सोने की चेन उड़ा लिया था. इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी चौसीमा गांव में आयोजित कलश शोभा यात्रा के दौरान आठ महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा लिया था. इस दौरान तीन को गिरफ्तार किया गया था. श्रावणी मेला के दौरान भी यूपी की आठ महिला को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.
:: ग्रुप में शामिल रहती हैं गर्भवती व बूढ़ी महिलाएं
यूपी की महिला चोर गिरोह में गर्भवती और बूढ़ी महिला भी शामिल रहती हैं. अगर कोई महिला चेन छिनतई करते पकड़ी भी गयी तो उनके साथ जो गर्भवती व बूढ़ी महिला रहती है, उसको अपनी बहन व बेटी बता भीड़ से पीटने से बचा देती हैं. थाने पर भी पुलिस को गर्भवती व बूढ़ी बताकर छोड़ने के लिए इमोशनली ब्लैमेल करती है.मोतीझील में खरीदारी करने पहुंची महिला का पर्स उड़ाया
मुजफ्फरपुर. मोतीझील में खरीदारी करने पहुंची महिला चांदनी कुमारी का महिला चोरों ने पर्स उड़ा लिया. उसमें पांच हजार नकदी व अन्य सामान था. इस दौरान एक महिला चोर को चांदनी कुमारी के परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़ायी महिला की उम्र 55 साल के आसपास है. वह खुद को समस्तीपुर जिला की रहने वाली बता रही है. लेकिन, पुलिस का मानना है कि वह यूपी की महिला चोर गिरोह की सदस्य है. इसको लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है