मोतीपुऱ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कुशाही गांव में मंगलवार की देर शाम जबरन भवन निर्माण कार्य को रोकने से नाराज एक गुट विशेष के लोगों ने दो बच्चों सहित अन्य लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रीपति देवी, रिंकू देवी, हरिओम कुमार व धर्मवीर कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया. पीड़ित महिला पुण्यदेव पासवान की पत्नी श्रीपति देवी ने पुलिस को बताया कि उक्त जमीन पर पड़ोस के ही लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है. धारा 144 की कार्रवाई भी चल रही है. फिर भी घटना के दिन दूसरे गुट के लोगों द्वारा उक्त भूमि पर जबरन भवन निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा था. जब वह निर्माण कार्य रोकने गयी तो उसकी पिटाई करने लगे. जब बचाव के लिए पतोहू और पौत्र आये तो उन सबों को भी लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है