औराई. थाना क्षेत्र की जनार पंचायत स्थित बेनीपुर गांव में बागमती बांध किनारे नवनिर्मित बेनीपुरी स्मारक स्थल पर कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया जायेगा. मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा होंगे़ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत राज, मंत्री राजभूषण चौधरी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक राम सूरत कुमार, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी समेत कई लोग उपस्थित होंगे. ज्ञात हो कि कुछ कारणवश विगत 23 दिसंबर को बेनीपुरी जयंती के मौके पर मूर्ति का अनावरण नहीं हो पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है