23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में छात्रों का डेटा अपडेट नहीं, निदेशालय ने मांगा स्पष्टीकरण, बीइओ को 24 घंटे की मोहलत

BEO given 24 hours time

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के सरकारी विद्यालयों में यू-डायस 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं का डेटा अपडेट करने में घोर लापरवाही सामने आयी है. इस कारण छात्र प्रमोशन के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है. जिसके बाद निदेशालय ने जिला शिक्षा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है. जिले के विद्यालयों में नामांकित केवल 33.59 प्रतिशत विद्यार्थियों का ही डेटा अपलोड हो पाया है, जो चिंता का विषय है. जिला स्तर पर हुई समीक्षा में कई प्रखंडों में डेटा अपडेट करने की गति काफी धीमी पाई गयी है. विभाग की ओर से कई बार निर्देश जारी होने के बावजूद भी इस कार्य में तेजी नहीं आयी है. ऐसे में, जिला शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को 24 घंटे के भीतर डेटा अपडेट करने का सख्त निर्देश जारी किया है. इस मामले में मुरौल प्रखंड की स्थिति सबसे खराब है, जहां अब तक केवल 18.87 प्रतिशत बच्चों का ही रिकॉर्ड अपडेट हो पाया है. इसके बाद साहेबगंज (23.32 फीसदी), मीनापुर (25.52 फीसदी) और पारू (27.21फीसदी) जैसे प्रखंड भी पिछड़े हुए हैं. डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीइओ) को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी प्रखंडों में नामांकित छात्र-छात्राओं का डेटा 24 घंटे के भीतर अपडेट करें.

प्रखंडवार डेटा की स्थिति

प्रखंड का नामकुल विद्यालयपेंडिंग विद्यार्थीप्रतिशत

सकरा2492417943.33

मुशहरी5035828741.61

कुढ़नी3623420039.69

बंदरा1171015038.34

मोतीपुर3083083638.03

औराई2291946936.66

मरवन1351023632.16

कटरा1991344931.67

बोचहां2241689531.53

गायघाट2591407229.54

कांटी2301556129.39

सरैया3201871027.73

पारू 317 19540 27.21

मीनापुर2671835225.52

साहेबगंज2271139223.22

मुरौल 91310718.87

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel