पॉकेट में मिले आधार कार्ड से युवक की हुई पहचान साहेबगंज. प्रखंड के सीएचसी के पास शनिवार को एक युवक बेहोशी की हालत में मिला. उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बेतिया के डाक बंगला रोड निवासी विनय कुमार मिश्र के पुत्र विधानचंद्र मिश्र (40) के रूप में हुई. देखने से वह नशाखुरानी गिरोह का शिकार लग रहा था. उसके पास कोई सामान नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि पटना से आने वाली बस से उसे सीएचसी के पास उतार दिया गया. ग्रामीणों ने उसे बेहोशी की हालत में देखकर सीएचसी में पहुंचाया. देर शाम तक उसे होश नहीं आया था और न ही उसका कोई रिश्तेदार पहुंचा था. चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया और देर रात तक होश में आने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है