27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाई ही बन गया शैतान, बहन के नहाने का वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

bhai bana shaitan ,de raha dhamki

: मां के साथ नगर थाने पहुंच दोनों ने की शिकायत : नशा करने के लिए मां से प्रतिदिन मांगता है रुपये : बहन की शादी से पहले संपत्ति मांग रहा नशेड़ी पुत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिस भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की भगवान से कामना की थी. वहीं, भाई रखवाला बनने के बजाए शैतान बन गया है. दिन – रात स्मैक के नशे में डूबा रहता है. मां व बहन से नशा करने के लिए पैसा मांगता है, नहीं देने पर उनको घर से खींचकर पीटता है. अब नशेड़ी अपनी मां पर जमीन बेचकर नशा करने के लिए रुपये मांग रहा है. नहीं देने पर अपनी दो मासूम छोटी बहन का ही नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. मामला नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. दोनों मासूम बहन अपनी मां के साथ मंगलवार की दोपहर नगर थाने पहुंच अपने नशेड़ी भाई पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस टीम को पीड़िता के घर पर भेजा. लेकिन, आरोपी घर से भाग गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. नगर थाने की पुलिस को दिये जानकारी में दोनों मासूम बहनों ने बताया है कि उसका भाई दिन- रात नशे में डूबा रहता है. मां से हमेशा नशा करने के लिए रुपये का डिमांड करता है. नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करता है. पूर्व में भी उनके साथ मारपीट किया था तो डायल 112 पर सूचना दी थी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले वह भाग निकला था. उसके भाई को बरबाद करने में उसकी पत्नी का भी हाथ है. वह जमीन बेचकर रुपये मांग रहा है. मां इनकार की तो वह अपनी पत्नी को कहकर छह से दोनों बहनों का नहाते हुए वीडियो बना लिया. अब वह पत्नी के साथ मिलकर उसको वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का यह भी कहना है कि उसकी भाभी ने उस वीडियो को मोहल्ले के कुछ लोगों को भी दिखाया है. दोनों धमकी देते हैं कि अगर पैसा नहीं दिया तो समाज में बदनाम कर देंगे. दोनों की शादी नहीं होने देंगे. थानेदार का कहना है कि मामले की मौखिक शिकायत मिली है जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Premanshu Shekhar
Premanshu Shekhar
I have 16 years of journalism experience, working as a Bureau Chief at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on crime,political, social, and current topics.I have experience covering assembly and parliamentary elections reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel