26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: ‘यहां डिलीवरी हुआ तो बच्चे की जान को खतरा’, सिविल सर्जन की जांच में आशा पर हुआ बड़ा खुलासा

Muzaffarpur News: बुधवार को सदर अस्पताल के एमसीएच के निरीक्षण के दौरान बड़ा खुलासा हुआ. कुछ आशा यहां से महिलाओं को लेकर दूसरी जगह चली जाती है. सीएस ने अस्पताल अधीक्षक और अस्पताल मैनेजर को ऐसी आशा को चिह्नित करने को कहा.

Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिलाओं को कुछ आशा यहां से ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती करा रही है. इस एवज में उन्हें निजी अस्पताल से कमीशन मिलता है. आशा महिलाओं के परिजनों को बताती हैं कि यहा बच्चे का जन्म होगा तो खतरा है. यहां के डॉक्टर अच्छी तरह से प्रसव नहीं करा पाते हैं. आप अब खुद ही सोच लीजिये कि क्या करना है. आशा की बात सुनकर गर्भवतियों के परिजनों में भी डर पैदा हो जाता है और वह उसे वहां से निजी अस्पताल में ले जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. उन अस्पतालों में आशा का कमीशन तय है. इसका खुलासा सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार की जांच से हुआ है.

अस्पताल कैंपस में आकर लौट जा रही महिलाएं

प्रसव के लिए आयी महिलाएं अस्पताल कैंपस से वापस लौट रही है. आशा को जैसे ही पता चलता है कि उसके क्षेत्र से कोई गर्भवती महिला अस्पताल में प्रसव कराने गयी है तो वह तुरंत उसके परिजनों को फोन कर वहां से लौटने की बात कहती है. पिछले तीन-चार दिनों में कई महिलाएं अस्पताल कैंपस से वापस लौटी है. सदर अस्पताल के एमसीएच में नॉर्मल डिलेवरी से लेकर सिजेरियन तक की सुविधा उपलब्ध है. यहां डॉक्टर भी नियुक्त हैं. बावजूद कमीशन के चक्कर में यहां से मरीजों को भ्रमित किया जा रहा है.

क्या बोले सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ आशा यहां से प्रसव के लिए आयी महिलाओं को निजी अस्पताल में ले जा रही हैं. इसकी जांच का निर्देश दिया गया है. अस्पताल मैनेजर को ऐसी आशा को चिह्नित करने को कहा गया है. जांच के बाद उस पर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी देखें: Video: लालू यादव के क्या लगेंगे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, सभापति के सवाल पर लगे ठहाके

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel