कैंसर मरीजों की पहचान व इलाज के लिए होगा काम
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसूबे में कैंसर के खिलाफ जागरूकता, समय पर जांच व इलाज के लिए बिहार कैंसर सोसाइटी का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी इसके सदस्य बनाये गये हैं.सोसाइटी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक को भी सदस्य के तौर पर नामित किया गया है. सोसाइटी अब अपना विस्तार करने जा रही है. इस क्रम में मुजफ्फरपुर में इसकी एक शाखा खुलेगी. वैसे तो मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल में मरीजों के इलाज की सुविधा है, लेकिन सोसाइटी कैंसर मरीजों की खोज और उसके इलाज में सहयोग करेगी.
विभिन्न जिलों में इसकी शाखाएं खुलने से जिला स्तर पर मरीजों की खोज आसान होगी और सोसाइटी से उसे कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जायेगा. बिहार कैंसर सोसाइटी ने लोगों से अपील की है कि वह जागरूकता अभियानों का हिस्सा बनें, नियमित जांच कराएं और कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें.सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवकों को भी अभियान से जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में दरभंगा के गंगवारा में 100 बेड का पेलिएटिव कैंसर अस्पताल खोला गया है. यहां मरीजों के सिर व गर्दन के कैंसर का इलाज होगा. इसके लिए दो विशिष्ट डॉक्टर भी रखे गये हैं. इस अस्पताल की जिम्मेदारी होमी भाभा कैंसर अस्पताल को दी गयी.
संस्था का यह है उद्देश्य
समय पर कैंसर की जांच व पहचानमोबाइल स्क्रीनिंग वैन के जरिये गांवों तक पहुंच
स्कूल, कॉलेजों व संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमकैंसर से पीड़ित मरीजों व उनके परिवारों को परामर्श
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है