26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav: इस सीट पर जनसुराज ने फाइनल किया उम्मीदवार! PK के दांव से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

Bihar Chunav: बिहार के मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर जनसुराज ने अपने उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी है. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एके दास को चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर हरी झंडी मिली है. वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के खाते में है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना है. तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. नेताओं का बिहार दौरा भी शुरू हो चुका है. इसके अलावा बीजेपी हर एक विधानसभा क्षेत्र में सर्वे करा रही है. वहीं, इंडी गठबंधन में सीटों को लेकर अब भी बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच प्रसिद्ध राजनीतिकार और नेता प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर नगर सीट से अपना अपना उम्मीदवार लगभग फाइनल कर दिया है. यह विधानसभा सीट सभी पार्टियों के लिए अहम है. वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी विधायक हैं. जनसुराज की तरफ से उम्मीदवार को फाइनल किए जाने के बाद इस सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.  

इससे पहले डॉ. विनायक गौतम ने दिया था इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार कदम रख रही जन सुराज ने मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार की तलाश लगभग पूरी कर ली है. शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर और एसकेएमसीएच में मेडिसिन विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. एके दास को चुनावी मैदान में उतारने का दावा किया जा रहा है. डॉ. दास ने पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी की हरी झंडी मिलने के बाद उनके एसकेएमसीएच के सहायक प्राध्यापक पद से इस्तीफे की बात सामने आ रही है. इससे पहले जन सुराज से ही तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ने के लिए डॉ. विनायक गौतम ने पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि, वे चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं, एसकेएमसीएच की प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा ने कहा कि डॉ. दास का इस्तीफा अभी मिला नहीं है.

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट के बारे में विस्तार से जानें

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट बिहार की हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस यानी महागठबंधन का कब्जा है. पांच लाख की आबादी वाले इस विधानसभा सीट पर लगभग साढ़े तीन लाख वोटर्स हैं. इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी के अलावा क्षेत्रीय और निर्दलीयों का भी खाता खुलता रहता है. कांग्रेस ने 30 साल के लंबे गैप के बाद 2020 के चुनाव में कमबैक किया. यह सीट साठ के दशक से ही अप्रत्याशित परिणामों के लिए जाना जाता रहा है. पहला चुनाव 1952 में हुआ था. शिव नंदा पहले विधायक थे. इस सीट पर मुख्य रूप से विजेंद्र चौधरी और सुरेश कुमार शर्मा के बीच सीधी टक्कर देखी जाती है. 2005 से लेकर अबतक दो बार विजेंद्र चौधरी और दो बार सुरेश शर्मा ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है. हालांकि, और पहले जाएं तो विजेंद्र चौधरी इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

जातीय समीकरण और सियासी गणित

मुजफ्फरपुर सीट की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम, राजपूत, भूमिहार निर्णायक संख्या में हैं. वहीं ब्राह्मण, कुर्मी, रविदास, पासवान और यादव वोटरों की भी बड़ी भूमिका रहती है. इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी जहां एक ओर तीसरी बार चुनाव जीतने के मंशे से मैदान में उतरेगी तो वहीं कांग्रेस भी अपनी जमीन बरकरार रखना चाहेगी. इस बार मुजफ्फरपुर सीट से प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में प्रशांत किशोर के चुनावी मैदान में आने से इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

ALSO READ: CM Nitish Gift: दो जिलों की चमकी किस्मत! करोड़ों की लागत वाले पुल निर्माण को मिली मंजूरी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel