25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर के तीन टुकड़े, आंखें लटकी हुईं और सड़ा-गला शव, 5 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या

Bihar Crime: बिहार में एक मासूम बच्चे का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है. मासूम के सिर के तीन टुकड़े गए गए. शव की हालत एकदम खराब थी. मृतक 23 अप्रैल से लापता बताया जा रहा था. गांव वालों ने खेत में उसका शव देखा. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जिले के औराई में एक 5 साल के मासूम बच्चे का शव कई टुकड़ों में मिला है. सिर के तीन टुकड़े मिले, आंखें लटकी हुईं थी, बॉडी सड़ गई थी. मृत बच्चे की पहचान औराई थानाक्षेत्र के सरहंचिया गांव के रहने वाले शंभू सहनी के बेटे अमन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता शंभु सहनी ने बेटे की हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर गांव के आठ लोगों को नामजद किया है. 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के अनुसार, सोमवार को चौर में घास काट रहे ग्रामीणों ने बच्चे के शव को सड़ी-गली स्थिति में देखकर शोर मचाया. परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की. इसके बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएसपी शहरेयार अख्तर, कटरा इंस्पेक्टर, दारोगा रोशन मिश्रा, बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करायी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. 

दारोगा ने क्या बताया?

दारोगा मनोज सिंह ने बताया कि घटना को लेकर और अधिक जानकारी जुटायी जा रही है. मृतक बच्चे का पैर काट दिया गया था. पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जलाने की आशंका है. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.

23 अप्रैल से था लापता

बता दें, मृतक अमन दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था. पिता शंभु सहनी ठेकेदार हैं. बीते 23 अप्रैल की शाम सात बजे से अमन लापता बताया जा रहा था. सोमवार को उसकी लाश मिली है.

ALSO READ: Good News: बिहार में कैंसर मरीजों के लिए अच्छी खबर, 6 जिलों में खुलने जा रहा डे केयर सेंटर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel