Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के रिश्तेदार ने ही एक युवती की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दी है. अब पीड़िता के पिता ने थाने में लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. पूरी घटना जिले के काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले की है. छात्रा के पिता का आरोप है कि पारिवारिक विवाद में एआइ की मदद से बेटी का फोटो एडिट करके रिश्ते की एक महिला ने ही यह घिनौनी हरकत की है. इससे पीड़िता और उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है. छात्रा के पिता की ओर से दी गई शिकायत में जिस इंस्टाग्राम आइडी से फोटो और वीडियो वायरल किया जा रहा है, उसको चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई है. आरोपी महिला पीड़िता की रिश्ते में मामी लगती है.
“गंदा काम करने के लिए संपर्क करें”
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रा के पिता ने बताया कि उसके एक रिश्तेदारी की महिला से पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसी का बदला लेने के मंशे से महिला ने उसकी बेटी की तस्वीर को एआइ की मदद से एडिट करके आपत्तिजनक बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वायरल फोटो और वीडियो के साथ छात्रा और उसकी मां का नंबर डाल कर कैप्शन में लिखा है कि इस लड़की के साथ गंदा काम करने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें. वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद छात्रा और उसकी मां के मोबाइल पर सैकड़ों अश्लील कॉल आने लगे, जिससे पूरा परिवार तनाव में है. छात्रा इस घटना से मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी है. वह खुद को कमरे में बंद कर ली है. बदनामी के डर से उसने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है.
पड़ोसी भी दे रहे ताना
पीड़िता के मां का कहना है की अब उसे मोहल्ले वाले भी गलत बोल कर ताना दे रहे है. जिस से पूरा परिवार परेशानी से जूझ रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी इसे गंभीर साइबर अपराध मानते हुए साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने इंस्टाग्राम से अश्लील कंटेंट हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आरोपी मामी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
ALSO READ: मां की ममता अपार! बेटे के इलाज के लिए मांग रही भीख, आंचल फैलाकर दर-दर भटकी