Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. 15 लाख रुपए रंगदारी नहीं मिलने से गुस्साए अपराधियों ने एलआईसी एजेंट के घर पर चढ़कर बमबारी की. बमबारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव का है, जहां के रहने वाले एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर बदमाशों ने बमबाजी की है.
15 लाख की मांगी थी रंगदारी
बताया जा रहा है कि पहले से ही अपराधियों ने एलआईसी एजेंट अरुण सिंह से 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. जब अरुण ने रंगदारी नहीं दी तो इस बात से नाराज अपराधियों ने आज यानी सोमवार को एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर दो बम पटक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही फकुली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.
एसपी का बयान
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि जिले के फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव के रहने वाले एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर कुछ बदमाशों ने दो ब्लास्ट किया है. हालांकि, वह पटाखा है या फिर विस्फोटक. इसकी जांच पुलिस और मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि एलआईसी एजेंट अरुण सिंह से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगे की बात सामने आई है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घर पर ब्लास्ट किया है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: हनुमान मंदिर के बाद अब दुर्गा मंदिर हटाने को नोटिस, रेल प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी
ALSO READ: Bihar Crime: खाली पड़े खेत से निकली 209 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने किया जब्त