Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-21 स्थित बुद्ध पोखर में रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव को पानी में तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोखर से बाहर निकलवाया और जांच शुरू की. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को पोखर में फेंका गया है. मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव की स्थिति बेहद खराब है, जिससे मौत का समय 2-3 दिन पहले का माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतक का हाथ फैला हुआ और पैर मुड़ा हुआ था, जो पानी में डूबने की ओर इशारा करता है. हालांकि, सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी.
72 घंटे तक रखा जाएगा शव सुरक्षित
थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है और नजदीकी थानों को भी सूचना भेजी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
ALSO READ: Bihar Crime: शादी की तैयारियों के बीच युवक की गला रेत कर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा