23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी इंस्पेक्टर बनकर कर रहा था वसूली, इसी बीच पहुंच गए असली पुलिसवाले, मच गया हड़कंप

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में फर्जी एमवीआई बनकर एक युवक नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली कर रहा था. पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा है. मौके से उसका ड्राइवर भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसकी कार को जब्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक नकली MVI (Motor Vehicle Inspector) को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया है. मौके से एक गाड़ी भी जब्त की गई है. आरोप है कि MVI नेशनल हाइवे पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. दोनों से थाने पर पूछाताछ चल रही है. पूरा मामला कांटी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. 

दरअसल, कांटी पुलिस को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि NH पर एमवीए के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. शिकायत मिलने के बाद से ही कांटी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. इसी बीच शनिवार देर रात करीब दो बजे कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा मोड़ के पास MVI के द्वारा वसूली की जा रही है. मामले की सत्यता की जांच करने के लिए कांटी थानाध्यक्ष ने गश्ति अधिकारी को मौके पर भेजा. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक पिकअप को रोका गया है. एक शख्स खुद को MVI बता रहा था. उसके साथ उसका ड्राइवर भी था. हालांकि, उसके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था. इसके बाद गश्ति कर रही पुलिस टीम को शक हुआ.

सख्ती से पूछताछ होने पर कबूला जुर्म

वहीं पिकअप के ड्राइवर ने बताया कि मेरे पास सभी पेपर हैं, इसके बावजूद भी मुझसे पैसे मांगे जा रहे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और थाने ले गए. थाने पर जब खुद को एमवीआई बता रहे शख्स से उसका पहचान पत्र मांगा गया तो वह टालमटोल करने लगा. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो नकली एमवीआई है. अवैध वसूली करता है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान जिले के छपरा थानाक्षेत्र के रिवीलगंज के रहने वाले राम भजन प्रसाद के बेटे राज कुमार प्रसाद के रूप में की गई है. वहीं उसके ड्राइवर का नाम मो. शमीम आलम है, जो छपरा के टाऊन थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

थानाध्यक्ष का बयान

पूरे मामले को लेकर कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दरभंगा मोड़ के पास से एक फर्जी एमवीआई को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि एनएच पर आरोपी अवैध वसूली करता था. दोनों के पास कोई आईडी कार्ड नहीं है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ALSO READ: “चीनी मिलों को फिर से चालू करेंगे…” गृहमंत्री अमित शाह ने बिहारवासियों से किया बड़ा वादा!

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel