Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज की टीम के सदस्य सैफूल अंसारी के घर पर आज सुबह-सुबह फायरिंग हुई है. बदमाशों ने ताबड़तोड़ करीब 20 राउंड फायरिंग की. इस हमले में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुबह-सुबह गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कुमार चंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. फायरिंग करने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस उनके ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है.
गाली देकर बाहर बुला रहे थे बदमाश
यूट्यूबर सैफुल अंसारी ने इस घटना को लेकर बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने घर पर सोए हुए थे. इस दौरान अचानक उनके घर पर फायरिंग शुरू हो गई. अपराधियों ने पहले घर के बाहर लगे शटर पर 4-5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद जिस कमरे में सैफुल सोए थे, उस कमरे की शीशे वाली खिड़की पर बदमाशों ने 3-4 गोली चलाई. फायरिंग की आवाज सुनकर जब सैफुल की नींद खुली तो बाहर से गाली देने की आवाज आ रही थी. बदमाश गाली देकर उन्हें घर से बाहर बुला रहे थे. इसके बाद दरवाजे पर भी 3-4 राउंड फायरिंग की गई. उन्होंने आगे बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. घटना की वजह अब तक उनके समझ में नहीं आई है.
पुलिस अधिकारी का बयान
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि सुबह 6.30 बजे यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है. फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घर के गेट पर तीन से चार गोली के निशान भी मिले हैं. मौके से 3-4 गोली बरामद की गई है, जो शटर पर चलाई गई थी. घटना में 20 राउंड फायरिंग की सूचना है. हालांकि, इसकी जांच चल रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.