Bihar Crime: बिहार से मानवता को शर्मसार को करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने ही बच्चे को दूध पिलाने के बहाने जमीन में जिंदा गाड़ दिया. मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो खलबली मच गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जमीन खोदी गई तो सभी हैरान रह गए. पूरी घटना बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी की है.
जमीन खोदी तो फटी रह गई आंखें
दरअसल, 9 अप्रैल को एक गर्भवती महिला जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई. इसके बाद महिला ने एक लड़के को जन्म दिया. रविवार को नवजात को दूध पिलाने के लिए अस्पताल के कर्मी ने नवजात को उसकी मां को दिया. इसके बाद वहां से कर्मी चला गया. इसी बीच मौका देखकर महिला ने अपने ही बच्चे को जमीन में जिंदा गाड़ दी. अस्पताल में जब नवजात की खोजबीन शुरू हुई और बच्चा गायब मिला तो अफरातफरी मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. जांच के दौरान दबिश बनाने पर एक मां ने अपने ही बच्चे को जीवित नवजात को जमीन में गाड़ने की बात मानी. पुलिस बिना कोई देर किए घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल जमीन को फिर से खोदा गया. जब जमीन खोदा तो पाया कि शिशु अभी जिंदा है. पुलिस ने बच्चे को बाहर निकाला.
एसआई ने क्या कहा?
मामले को लेकर एसआई गौतम कुमार ने बताया कि जिले के एक निजी अस्पताल से नवजात शिशु के गायब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची थी. जांच के दौरान एक महिला ने अपने ही बच्चे को जमीन में गाड़ देने की बात स्वीकारी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जमीन को खोदकर नवजात को जमीन से बाहर निकाला. बच्चा अभी जिंदा था. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.
ALSO READ: डॉक्टर बना हैवान! इलाज के बहाने इधर-उधर छूने की कोशिश, शोर मचाने पर भागा