Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बीमार किशोरी के इलाज के लिए पहुंचे ग्रामीण डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया. इसको लेकर पीड़िता ने ग्रामीण डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
अकेला देख कर किया दुष्कर्म का प्रयास
पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह बीमार थी. इलाज के लिए ग्रामीण डॉक्टर को परिजनों ने घर पर बुलाया. इस बीच उसकी नानी कुछ सामान के लिए बाजार चली गयी. तभी आरोपी डॉक्टर किशोरी को अकेला पा कर किशोरी के साथ गलत करने की नीयत से अश्लील हरकत करने लगा. इससे बाद जैसे ही उसने शोर मचाना शुरू किया तो वह बाइक से भाग निकला. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने इस मामले को लेकर बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जल्द आरोपी डॉक्टर को पकड़ लिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर की दूसरी खबर पढ़ें
जिले में ड्रीम 11 एप के माध्यम से पैसा जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. विशेष पुलिस टीम ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मौके से पुलिस ने एटीएम, मोबाइल, नकदी समेत कई सामान बरामद किए हैं.