Bihar Crime: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने जंक्शन पर होली को देखते हुए जांच अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जांच के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर तालाश ली गई. तलाशी में युवक के पास से 24 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य तस्करों की पहचान में जुट गई है. गिरफ्तार युवक की पहचान मोतिहारी जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के सुमित कुमार के रूप में की गई है. रेल पुलिस ने जंक्शन पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी है.
मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बीच खपाने का था प्लान
पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि युवक 21 किलो गांजा को खास तरीके से पैक कर ला रहा था और उसे मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के अलग-अलग जगहों में खपाने की प्लानिंग कर रहा था. गिरफ्तार के तुरंत बाद सुमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

आरोपी से जारी है पूछताछ
रेल थाना प्रभारी ने मामले को लेकर कहा कि रेलवे स्टेशन पर की गई चेकिंग के दौरान हमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. साथ ही रेल पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक से पूछताछ जारी है. पता लगाया जा रहा है कि गांजा की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और तस्करों का नेटवर्क कितना विस्तृत है. रेल पुलिस ने यह भी कहा कि होली के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर विशेष कदम उठाए गए हैं.