27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Encounter: बिहार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दो लुटेरों को गोली मारकर गिराया

Bihar Encounter: मुजफ्फरपुर के पारू में गुरुवार को पुलिस और दो कुख्यात लुटेरों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई. नीरज और बब्लू नाम के इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और मौके पर ही दबोच लिए गए.

Bihar Encounter: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराध और कानून आमने-सामने आ गए. इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो शातिर लुटेरों नीरज और बब्लू की पुलिस से सीधी मुठभेड़ हो गई. दोनों लुटेरे दो दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही पारू पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. खुद को फंसा देख दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े.

घायल बदमाश SKMCH में भर्ती

पुलिस टीम ने दोनों को पकड़कर तुरंत SKMCH में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि नीरज और बब्लू दोनों कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. पारू थाना प्रभारी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से जिले में हालिया हुई लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश संभव है.

Also Read: 400 ट्रक बालू गांवों में छिपा बैठे थे माफिया, EOU की रेड से हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस की सख्ती ने माफियाओं को भेजा साफ संदेश

इस मुठभेड़ से एक बार फिर साबित हुआ कि मुजफ्फरपुर पुलिस अपराध के खिलाफ सख्ती के मूड में है. बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की रणनीति ने इलाके में कानून का खौफ और भरोसा दोनों पैदा किया है. फिलहाल दोनों लुटेरों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल था। जिला पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel