26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला अभ्यर्थियों की बढ़ी टेंशन: मेहंदी, नेल पॉलिश लगाकर आने वालों को इस परीक्षा में नहीं मिलेगा एंट्री

Bihar Exam: मुजफ्फरपुर जिले में 23 से 25 जुलाई तक तीन केंद्रों पर सक्षमता परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) आयोजित होगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा या फुल शर्ट पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अंगुलियों पर मेहंदी, स्याही या नेलपॉलिस लगाकर भी नहीं आने दिया जाएगा.

Bihar Exam: मुजफ्फरपुर जिले में 23 से 25 जुलाई तक तीन केंद्रों पर सक्षमता परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) आयोजित होगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा या फुल शर्ट पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अंगुलियों पर मेहंदी, स्याही या नेलपॉलिस लगाकर भी नहीं आने दिया जाएगा. स्थानीय निकाय की ओर से नियुक्त शिक्षकों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त आदेश जारी किया है. यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो-दो पालियों में होगी. वहीं, 25 को एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

मेहंदी पर रोक ने बढ़ाई महिला अभ्यर्थियों की परेशानी

इस सक्षमता परीक्षा में मेहंदी लगाकर प्रवेश नहीं करने के जिला प्रशासन के आदेश पर महिला अभ्यर्थी परेशान हैं. कई अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने सावन को लेकर मेहंदी रचाई है और ऐसे में एक दिन में यह हट पाना मुश्किल है. यह जानकारी पहले देना चाहिए था. इसलिए कई अभ्यर्थियों ने मेहंदी लगाकर आने की अनुमति मांगी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहली पाली सुबह 10 बजे से होगी

इसकी पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से संध्या 5.30 तक होगी. पहली पाली के लिए सुबह 8.30 से 9.30 तक केंद्र के अंदर प्रवेश मिलेगा. वहीं, दूसरी पाली के लिए दोपहर 1.30 से 2.30 तक अभ्यर्थी प्रवेश कर सकेंगे. डिफ्रेंटली एबल्ड अभ्यर्थियों को 50 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा. इस परीक्षा के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र, ऑयोन डिजिटल कच्चीपक्की और ऑयोन डिजिटल कांटी को केंद्र बनाया गया है. हर केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और उड़नदस्ता दंडाधिकारी ड्यूटी में रहेंगे. इसके अतिरिक्त भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बता दें कि तीनों केंद्रों पर जैमर लगाये जाएंगे. बता दें कि बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: जमीन की रजिस्ट्री को लेकर आया नया नियम, अब ऑफिस के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel