22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इंटर की 3 छात्राएं रहस्यमय ढंग से गायब, मोबाइल लोकेशन से बढ़ी चिंता, आखिरी कॉल पर ये कहा…

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंटर की तीन छात्राएं रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी हैं. तीनो छात्राएं कॉलेज से सर्टिफिकेट लेने के नाम पर घर से निकली थीं. लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस तीनों की खोज में जुटी है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन लड़कियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गयीं. तीनों बीबी कॉलेजिएट में इंटर की छात्रा हैं. तीनो सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने-अपने घरों से निकली थीं लेकिन अचानक लापता हो गयी. तीनों की उम्र 18 से 20 साल के बीच की है. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो थाने जाकर शिकायत दर्ज करायी.

थाना पहुंचा मामला, खोज में जुटी पुलिस

लापता छात्राओं के परिजनों ने मंगलवार को नगर थाने जाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पारू थाना क्षेत्र के मनोहर छपरा गांव की ये छात्राएं हैं. गायब छात्राओं का घर एक-दूसरे के आसपास ही है. परिजनों ने बताया कि तीनों सोमवार की सुबह अपने घर से बीबी कॉलेजिएट जाने के लिए निकली थी. शाम तक तीनों जब वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गयी.

ALSO READ: BJP Bihar का बना फेक फेसबुक पेज, प्रशांत किशोर के खिलाफ भाजपा पहुंची साइबर थाना

एक छात्रा के पास है मोबाइल, आखिरी फोन कॉल ये था…

गायब छात्राओं को मुजफ्फरपुर जंक्शन, इमली चट्टी अैर बैरिया बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड समेत कई जगहों पर ढूंढा गया लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिला. परिजन ने पुलिस को जानकारी दी कि इन छात्राओं में एक के पास मोबाइल है. घर से निकलने के बाद बताया गया कि बीबी कॉलेजिएट में अपना सर्टिफिकेट लेने वो आयी हैं. उसके बाद से मोबाइल ऑफ बताने लगा.

पानीपत में मिला आखिरी लोकेशन, दिल्ली जाने की भी चर्चा

परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका है. नगर थाने के मुंशी जांच के क्रम में कॉलेजिएट पहुंचे तो प्रिंसिपल ने कहा कि तीनों छात्रा यहां आयी ही नहीं है. जिस छात्रा के पास मोबाइल है उसका लोकेशन पानीपत में मिला है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस तीनों लापता छात्राओं को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों की मानें तो शाम में पता चला कि पानीपत में घूमने के बाद तीनों छात्राओं ने दिल्ली के लिए बस पकड़ा है. पुलिस तीनों को खोज रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel