23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण को आसान बनाने के लिए डीएम ने अपनाया ये तरीका, यहां मिलेगी सारी जानकारी

Bihar Land Survey: मुजफ्फरपुर जिले में भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया काफी धीमी है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर डीएम ने एक फॉर्मूला तैयार किया है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Land Survey: बिहार के मुजफ्फरपुर में भूमि सर्वेक्षण कार्य की गति बहुत धीमी है. इसे लेकर आठ जागरूकता रथ को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया. इस जागरूकता रथ में ऑडियो सेट और फ्लैक्स लगाया गया है. जागरूकता रथ के अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर और पंपलेट का भी वितरण किया जाएगा. इसका उद्देश्य रैयतों को सर्वेक्षण कार्य के लिए जागरूक करना है.

जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने भूमि सर्वेक्षण को लेकर दी जानकारी

जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि ऑडियो सेट एवं फ्लैक्स लगाकर और सही एवं सटीक जानकारी से लैश प्रचार गाड़ी तैयार की गई है. यह सभी ब्लॉक में घूमेगी और भूमि सर्वेक्षण को लेकर व्यापक प्रचार -प्रसार करेगी. प्रचार रथ के सफल एवं सुचारु परिभ्रमण को लेकर योजनाबद्ध तरीके से डेट वाइज रूटचार्ट तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत रैयतों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया में सभी सेवाएं आनलाइन उपलब्ध है. इसका लाभ लेने के लिए निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं या अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से बिहार सर्वे ट्रैकर ऐप डाउनलोड करें.

3.26 लाख रैयतों ने ही जमा किया स्वघोषणा पत्र

बता दें, जिले में 26 लाख खेसरा है, जिसमें से अब तक सिर्फ 3.26 लाख रैयतों ने ही स्वघोषणा पत्र जमा किया है. इस प्रक्रिया में तेजी लाने में यह जागरूकता रथ काफी अहम साबित होगा. उन्होंने आगे बताया कि खानापुरी पर्चा और एलपीएम ऑनलाइन देखने की सुविधा है. इसके अलावा, ऑनलाइन दावा आपत्ति दायर करने की भी सुविधा रैयतों को दी गई है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने अपील करते हुए कहा कि ग्राम सभा में उपस्थित होकर वंशावली वेरिफिकेशन सहित सभी कामों में सर्वेक्षण कर्मियों की मदद करें. भूमि के स्वामित्व को लेकर डॉक्यूमेंट को अपडेट कर स्वघोषणा पत्र में भरकर निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दें. इसके अलावा सर्वेक्षण के हरेक स्तर पर तैयार अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र को जांच लें असंतुष्ट होने पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराएं.

ALSO READ: Lalu Yadav: “मुंगेरी लाल के हसीन सपने” लालू यादव को भारत रत्न की बात पर बीजेपी के इस बड़े नेता ने सुना दिया मुहावरा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel