Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा नवल किशोर नगर में बीते दो सप्ताह से रात्रि में नकाबपोश अपराधी मोहल्ले में घूम रहा है. इनमें हाथ में लोहे का रॉड समेत अन्य औजार रहता है. जो भी घर बंद रहता है, उसका ताला काट कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. बदमाशों की देर रात मोहल्ले में घूमते तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके बाद से मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए है. ये अपराधी मौका मिलने के बाद चोरी व डकैती समेत अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

चेहरा अपर गमछा और मास्क लगाये रहते हैं अपराधी
घरों में लगे सीसीटीवी में जो अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है उसमें रात्रि 12 बजे के बाद से अपराधी मोहल्ले में सक्रिय हो जाते हैं. इनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच में है. ये चेहरा पर गमछा व मास्क लगाये रहते हैं. मोहल्ले में घरों के सामने जाकर उसके मेन गेट और पीछे होकर गलती तक जाते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सभी शातिर चोर गिरोह के सदस्य हैं.

बीते दिनों नवल किशोर नगर में रिटायर्ड सैनिक के घर से ढाई लाख की संपत्ति चोरी की कर ली गयी थी. इससे पहले एक शिक्षिका के घर से 11 लाख, व्यवसायी के घर से आठ लाख की चोरी की वारदात मोहल्ले में हो चुकी है.

कलमबाग चौक पर भी एक वीआइपी के घर के बाहर कैद हुए थे आठ अपराधी
शहर के कलमबाग चौक के समीप एक वीआइपी के घर में देर रात आठ की संख्या में अपराधी घुसने की कोशिश की थी. इसमें अधिकांश अपराधी हाफ पैंट व कच्छा में थे. हालांकि वीआइपी के घर की मेन गेट की सुरक्षा मजबूत देख व कुत्ता के भौंकने के बाद अपराधी मकान के अंदर नहीं प्रवेश कर पाये थे. उनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी