Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि अगले कुछ दिनों में क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. मंगलवार की सुबह से दोपहर तक शहर और आसपास के इलाकों में रिमझिम फुहारों के साथ बूंदा-बांदी होती रही. हालांकि इस दौरान उमस ने लोगों को काफी परेशान किया.
मौसम विभाग की ओर से जारी अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, सारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में अगले 3 से 4 दिनों तक कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. यह बारिश फिलहाल जारी उमस से थोड़ी राहत प्रदान कर सकती है.
28 से 29 तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 जून को उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है. जिससे कृषि गतिविधियों और जल स्तर में सुधार हो सकता है. विशेष रूप से, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ हिस्सों में पूर्वानुमानित अवधि के दौरान मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है.
तापमान की बात करें तो, इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसत 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है. यह हवाएं बारिश के साथ मिलकर मौसम को और सुहावना बनाने में मदद करेंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सामान्य से 4 डिग्री नीचे गिरा तापमान
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत सुबह में शुरू हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई. अधिकतम तापमान में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. कुल मिलाकर, अगले कुछ दिन उत्तर बिहार के लिए मौसम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाले हैं, जहां हल्की से मध्यम बारिश लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाएगी और किसानों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आएगी.
इसे भी पढ़ें: पटना में डबल डेकर का पैनल गिरा, ई- रिक्शा के ड्राइवर को लगी चोट, एक विद्यार्थी घायल