23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar MLC By Election: तिरहुत में बदलाव की हुंकार, राजद प्रत्यासी ने जनता से किया हक और सम्मान का वादा

Bihar MLC By Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार गोपी किशन ने नामांकन दाखिल किया है. तिरहुत के विकास और आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया.

Bihar MLC By Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार गोपी किशन ने नामांकन दाखिल किया है. तिरहुत के विकास और आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया. नामांकन के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के हक की लड़ाई है, जिसमें धनबल की जगह लोगों की आवाज और उनके सपने अहम भूमिका निभाएंगे.

आम लोगों के हक की होगी जीत

राजद प्रत्यासी गोपी किशन का कहना है कि वह अकेले नहीं, बल्कि आम जनता के साथ मिलकर इस चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनका कहना है कि तिरहुत के लोग अब बदलाव चाहते हैं और उन्हें उनके हक से वंचित नहीं रखा जा सकता. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार उन लोगों को सबक सिखाएगी जो लंबे समय से युवाओं के भविष्य से खेलते आए हैं.

जनता का समर्थन बदलाव की दिशा में

नामांकन के समय महागठबंधन समर्थकों की भारी उपस्थिति ने जोश और समर्थन का माहौल बना दिया. समर्थकों का मानना है कि गोपी किशन के नेतृत्व में तिरहुत को विकास की एक नई दिशा मिलेगी, और क्षेत्र का खोया हुआ गौरव फिर से लौटेगा. गोपी किशन ने इस चुनाव को एक नई शुरुआत बताते हुए कहा कि यह तिरहुत में एक परिवर्तन की लहर पैदा करेगा, और इस बदलाव में जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel