Bihar Monsoon : उत्तर बिहार में मॉनसून ने अपनी जोरदार दस्तक दे दी है. जिससे क्षेत्र के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. पश्चिमी मॉनसून और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव के कारण आगामी दिनों में झमाझम बारिश का अनुमान है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिससे मौसम बेहद सुहाना हो गया. दिनभर चली हल्की फुहारों और ठंडी हवाओं ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलायी.
आगे तापमान में गिरावट और सुहावना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के इस दौर से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस अवधि के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. अगले पांच दिनों तक दिन का अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. यह गिरावट लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
20 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा
बारिश के दौरान पुरवा हवाएं चलने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में हवा की औसत गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. किसान इस बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह खरीफ फसलों की बुवाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन