26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon : मॉनसून की जोरदार दस्तक, 22 से 24 जून तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Monsoon : मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 जून के बीच उत्तर बिहार के कई स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी वर्षा हो सकती है, जिससे किसानों और आम जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.

Bihar Monsoon : उत्तर बिहार में मॉनसून ने अपनी जोरदार दस्तक दे दी है. जिससे क्षेत्र के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. पश्चिमी मॉनसून और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव के कारण आगामी दिनों में झमाझम बारिश का अनुमान है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिससे मौसम बेहद सुहाना हो गया. दिनभर चली हल्की फुहारों और ठंडी हवाओं ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलायी.

आगे तापमान में गिरावट और सुहावना रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के इस दौर से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस अवधि के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. अगले पांच दिनों तक दिन का अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. यह गिरावट लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

20 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

बारिश के दौरान पुरवा हवाएं चलने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में हवा की औसत गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. किसान इस बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह खरीफ फसलों की बुवाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel