Bihar Monsoon Realtime: बिहार में मॉनसून ने इस साल 17 जून को समय पर दस्तक दी, लेकिन अब तक बारिश सामान्य से 26 प्रतिशत कम दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार, जून महीने में बारिश की स्थिति कमजोर रही है. हालांकि, अगले एक सप्ताह तक मॉनसून अपनी ताकत दिखाएगा. 26 और 27 जून को थोड़ी कम बारिश हो सकती है. उसके बाद फिर से दो-तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना है.
दक्षिण और पूर्वी बिहार में वज्रपात का अलर्ट
कैमूर, सासाराम, औरंगाबाद, गया और बांका जैसे दक्षिणी जिलों में वज्रपात की घटनाएं अधिक होती हैं. पूर्वी बिहार के सीमांचल क्षेत्र और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज के सीमावर्ती इलाकों में भी वज्रपात की संवेदनशीलता बनी रहती है. जब गर्मी और उमस के बाद अचानक बारिश होती है, तो वज्रपात का खतरा बढ़ जाता है. लोगों को इस दौरान सतर्क रहना चाहिए और पक्के मकान की शरण में जाना चाहिए.
सचेत पोर्टल से तत्काल चेतावनी
भारत सरकार के सचेत पोर्टल की मदद से वज्रपात और बारिश की चेतावनी मोबाइल नेटवर्क के जरिए संबंधित इलाकों में भेजी जाती है. यह अलर्ट सटीक और समय पर होता है, जिससे जानमाल की हानि को रोका जा सकता है.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार के इस वाटरफॉल में दिखा बाढ़ का रौद्र रूप, पानी की गर्जना से सहमे लोग