Bihar Monsoon: बिहार में जारी प्रचंड गर्मी के बीच अब राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने तय समय पर यानी 15 जून तक बिहार में प्रवेश कर जाएगा. राज्य के लोग लंबे समय से मानसून की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. अभी मॉनसून सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में रुका हुआ है, लेकिन अब इसके आगे बढ़ने की प्रबल संभावनाएं जताई गई हैं.
बिहार में धीमी हुई रफ्तार
इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में सामान्य तारीख से 8 दिन पहले दस्तक दी थी, जिससे उम्मीद जगी थी कि बिहार में भी यह जल्दी पहुंचेगा. लेकिन जून के पहले सप्ताह में मॉनसून की गति धीमी पड़ने के कारण राज्यवासियों को अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा. अब मौसम विभाग का ताजा अनुमान है कि मानसून 13 से 15 जून के बीच, अपने निर्धारित समय पर ही राज्य में प्रवेश करेगा.
सीमांचल से होती है मॉनसून की एंट्री
बिहार में हर वर्ष मॉनसून की एंट्री सीमांचल यानी किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते होती है. यहां से यह धीरे-धीरे राज्य के अन्य हिस्सों में फैलता है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में मानसून से संबंधित स्पष्ट जानकारी देने की संभावना जताई है. इसके साथ ही किसानों और आम लोगों को कुछ राहत की उम्मीद जगी है.
दक्षिण बिहार में अभी और झेलनी होगी गर्मी
जबकि मानसून का स्वागत किया जा रहा है, बिहार के दक्षिणी हिस्से में फिलहाल भीषण गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. पटना, गया, छपरा जैसे शहरों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. ऐसे में अभी कुछ दिन लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा.