23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने का सर्वे पूरा, सरकार को सैंपी जाएगी रिपोर्ट

Bihar New Airport: मुजफ्फरपुर जिले के पताही हवाई अड्डे से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने के लिए किया गया प्रारंभिक सर्वे सफल रहा. अब इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी जाएगी.

Bihar New Airport: मुजफ्फरपुर जिले के पताही हवाई अड्डे से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने के लिए किया गया प्रारंभिक सर्वे सफल रहा. सर्वे का काम पूरा करने के बाद दिल्ली व पटना से पहुंची तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम वापस लौट चुकी है. सर्वे का काम पांच दिनों में पूरा किया गया है और अब इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी जाएगी.

सफल रहा प्रारंभिक सर्वे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक सर्वे में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई है. अब  मंत्रालय स्तर से इस पर अंतिम मुहर लगेगी. इस हवाई अड्डे के संबंध में सबसे अहम व स्थानीय लोगों के लिए राहत की बात यह है कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा.

19 सीटर विमान सेवा होगी शुरू

अभी लगभग 101 एकड़ से अधिक जमीन पर पताही हवाई अड्डा अवस्थित है, जो कि 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए पर्याप्त है. इसे विकसित करने के लिए यहां अब रनवे की मरम्मत, टैक्सी-वे, पार्किंग, चहारदीवारी की मरम्मत समेत अन्य कार्य होंगे. यहां पूर्व से स्थित अग्निशमन विभाग कार्यालय भवन का मरम्मत कर इसमें पदाधिकारी व कर्मियों के साथ अग्निशमन वाहन की तैनाती की जाएगी.

विमान टेकऑफ में दिक्कत की संभावना नहीं

जानकारी मिली है कि सर्वे टीम ने अंचल कार्यालय से तैनात किए गए अमीन की सहायता से भूमि मापी व सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया है. हवाई अड्डे के आसपास 15 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसमिशन लाइन, तार व ऊंचे भवनों का आकलन करते हुए इसका मैप तैयार किया गया है. सर्वे अधिकारियों के अनुसार विमान टेकऑफ करते वक्त किसी प्रकार की दिक्कत आने की संभावना नहीं दिख रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सेटेलाइट और जीपीएस से हुआ रनवे का निर्धारण

इस सर्वे टीम ने सेटेलाइट व जीपीएस से रनवे की पोजिशन निर्धारित की है. इसमें पता चला है कि पूर्व से जो रनवे बना है वह यथावत रहेगा, लेकिन इसकी मरम्मत की आवश्यता जताई गई है. वहीं सेलफोन मास्ट टावर लगाने के लिए भी स्थल की पहचान की गई है. यहां प्रशिक्षण अकादमी खोलने की भी योजना है और सर्वे में इसकी रिपोर्ट भी तैयार की गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां बनेगा 17 किलोमीटर लंबा रिंग रोड, 17 सौ करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel