Bihar New Six Lane Road: मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक-भगवानपुर और रामदयालु तक सिक्स लेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुल निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंताओं की टीम ने सोमवार को भगवानपुर गोलंबर के निकट स्थित नाला से सुपर साकर मशीन से पानी निकाला. उसके बाद डिवाइडर को तोड़कर इसे करीब 100 मीटर आगे चांदनी चौक की तरफ मोड़ा गया.
खर्च होंगे 44 करोड़ 76 लाख रुपये
बता दें कि इस सड़क को सिक्स लेन बनाने पर करीब 44 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर भी जारी हो चुका है और अब चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सर्विस लेन समाप्त हो जाएगा. यहां पर स्थित अतिक्रमणकारियों के कब्जे को भी हटाया जाएगा. जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से अभी भगवानपुर गोलंबर और चांदनी चौक के निकट से ऑटो स्टैंड हटाने की प्रक्रिया जारी है.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
ज्ञात हो कि रविवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सिक्स लेन के कार्य का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया. इस सिक्स लेन के निर्माण से हाईवे पर लगने वाले जाम से पूरी तरह निजात मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चांदनी चौक-बखरी तक बनेगा फोरलेन
इससे पहले प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पथ का अवलोकन किया था. उसके बाद कैबिनेट की बैठक में इसके चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. इसकी जिम्मेदारी पुल निर्माण विभाग को सौंपी गई है. इसके दूसरे फेज में चांदनी चौक से बखरी तक फोरलेन निर्माण की भी प्रक्रिया चल रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Transport News: वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, अब इस मामले में कम हुआ जुर्माना